ब्रेकिंग न्यूज़
सनबीम स्कूल भगवानपुर के देवांश बेस्ट कैडेट घोषित जो गणतंत्र दिवस पर लेंगे भाग

वाराणसी,यूपी: सनबीम इंग्लिश स्कूल, भगवानपुर के छात्र कैडेट देवांश सिंह अधिकारी को उत्तर प्रदेश का सर्वोत्तम वायु स्कंध कैडेट घोषित किया गया है।
ज्ञात हो कि देवांश को एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कई स्तर के कैंप में कठिन प्रशिक्षण की कसौटी से गुजरना पड़ा जो कि गाजियाबाद में एन सी सी दिवस पर समापन के साथ संपन्न हुआ।
देवांश सिंह अधिकारी अब 29 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 तक गणतंत्र दिवस परेड की कैंप में आल इंडिया बेस्ट कैडेट के लिए उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगेइस अवसर पर विद्यालय की सह निदेशिका प्रतिमा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त की साथ ही देवांश के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह सूचना देवांश के ट्रूप कमांडर चीफ ऑफिसर अजीत कुमार यादव ने दी। विद्यालय के तरफ से यह जानकारी स्पोर्ट्स टीचर शशिप्रकाश सिंह ने दी।



