मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मुजफ्फरनगर,यूपी: शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा शनिवार 13 दिसंबर को देर रात्रि पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, बाजार क्षेत्र की स्थिति, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की सतर्कता, ट्रैफिक नियंत्रण तथा संवेदनशील स्थानों की निगरानी व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि वे अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की प्रभावी चेकिंग करें, एवं किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही एसएसपी ने अपनी उपस्थिति में पुलिस बल से संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी कराई। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। फ्लैग मार्च में उनके साथ पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, एएसपी/सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा सहित समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल उपस्थित रहे।



