ब्रेकिंग न्यूज़

मंत्री कपिल देव ने मुजफ्फरनगर के दालमंडी में पहुँचकर आग से प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

मुज़फ्फरनगर,यूपी: दालमंडी स्थित पुष्पेंद्र जिंदल के आवास पर लगी भीषण एवं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना की सूचना प्राप्त होते ही प्रदेश सरकार में मंत्री एवं शहर सीट से भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का गहन निरीक्षण किया और आग से हुए नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और इस आग लगने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आग की इस घटना से परिवार को भारी आर्थिक एवं मानसिक क्षति पहुँची है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली और जिलाधिकारी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को शीघ्र, उचित एवं सम्मानजनक मुआवजा उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास करने को कहा। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सरकारी सहायता दिलाने के लिए वे स्वयं निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उनके साथ भाजपा के जिला मंत्री सुधीर खटीक, मण्डल अध्यक्ष दीपक मित्तल, भाजपा नेता रोहित तायल, संजय मित्तल, शुभम बंसल, कन्हैया शर्मा, अमित कुमार उर्फ़ बॉबी, सभासद देवेश कौशिक इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button