ब्रेकिंग न्यूज़
अमेठी चौराहे के पास दिखा विशालकाय अजगर,सूचना के बावजूद नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

देवरिया,यूपी: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अमेठी चौराहे के पास अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने एक विशालकाय अजगर को घूमते हुए देखा। अचानक अजगर के दिखाई देने से मोहल्ले में दहशत फैल गई तथा उस क्षेत्र से भागने लगे।मोहल्लेवासियों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी ताकि समय रहते अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके और किसी अनहोनी से बचा जा सके। काफी देर बीत जाने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिससे लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अमेठी चौराहे के आसपास आबादी घनी है और बच्चों व बुजुर्गों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में वन्यजीव का खुलेआम दिखाई देना किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।



