ब्रेकिंग न्यूज़

चंदौली कोतवाली घेराव मामले में 14 नामजद, 150 अज्ञात पर FIR

चंदौली:राज्य महिला आयोग सदस्य के भ्रमण से जुड़े विवाद के बाद पुलिस का एक्शन।चंदौली में सदर कोतवाली के घेराव और उपद्रव के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य महिला आयोग की सदस्य के भ्रमण के दौरान केजी नंदा अस्पताल से जुड़े विवाद के बाद यह घटना हुई थी। पुलिस ने इस मामले में डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी सहित 14 लोगों को नामजद किया है, जबकि करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोप है कि थाना परिसर में नारेबाजी, धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इस घटना के कारण सदर कोतवाली का कामकाज लगभग तीन घंटे तक प्रभावित रहा।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 186, 147, 353, 504, 427, 333 और 7 CLA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य लांगहे के निर्देश पर की गई है। मामले की जांच अभी जारी है।

रिपोर्ट: हयात अंसारी

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button