ब्रेकिंग न्यूज़
खोड़ा कर्ण विहार निवासी दीपांकर यादव ने बॉक्सिंग एयर पंचिंग में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया

खोड़ा कर्ण विहार के लिए गर्व का क्षण। खोड़ा कर्ण विहार निवासी 22 वर्षीय दीपांकर यादव ने बॉक्सिंग एयर पंचिंग में शानदार उपलब्धि हासिल कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। दीपांकर ने मात्र एक मिनट में 490 पंच लगाकर यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, जिससे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है।
इस अभूतपूर्व सफलता से दीपांकर ने न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि की जानकारी उनके पिता एवं पूर्व सभासद अमीचंद यादव ने दी। उन्होंने बताया कि दीपांकर की कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन का ही यह परिणाम है।क्षेत्रवासियों ने दीपांकर यादव को इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।



