सनबीम स्कूल मुगलसराय के छात्र निशांत जायसवाल का रिपब्लिक डे कैंप 2026 में चयन

पीडीडीयू,चंदौली: सनबीम स्कूल मुगलसराय के एनसीसी कैडेट सीपीएल निशांत जायसवाल ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के क्षेत्र में विद्यालय, 91 यूपी बटालियन एनसीसी एवं जनपद चंदौली का नाम गौरवान्वित किया है। उनका चयन रिपब्लिक डे कैंप 2026 के लिए आर्मी विंग में बेस्ट कैडेट के रूप में हुआ है, जो न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जनपद चंदौली के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
कैडेट की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 91 यू. पी. बटालियन मुगलसराय के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर सिंह, एस.एम. ने कहा कि “सीपीएल निशांत जायसवाल का चयन उनके कठोर अनुशासन, सतत परिश्रम एवं उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता का प्रतिफल है। यह सफलता एनसीसी की सुदृढ़ प्रशिक्षण प्रणाली और कैडेट्स की निष्ठा को दर्शाती है।” वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कर्नल सुखवीर पुनिया ने कहा कि “आरडीसी जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर बेस्ट कैडेट बनना अत्यंत सम्मान की बात है। यह उपलब्धि कैडेट के समर्पण, निरंतर अभ्यास तथा प्रशिक्षकों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के सचिव यदुराज कानूडिया और निदेशिका श्वेता कानूडिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सीपीएल निशांत जायसवाल का आरडीसी 2026 में बेस्ट कैडेट के रूप में चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और अनुशासन का परिणाम है, बल्कि यह सनबीम समूह की राष्ट्रनिर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। ऐसी उपलब्धियाँ हमारे विद्यार्थियों को बड़े लक्ष्य तय करने और उन्हें प्राप्त करने की प्रेरणा देती हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने कहा कि निशांत की यह सफलता पूरे विद्यालय के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। यह उपलब्धि विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व, आत्मविश्वास और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेगी। सीपीएल निशांत जायसवाल की यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि सनबीम स्कूल मुगलसराय एवं एनसीसी विभाग के लिए भी।



