ब्रेकिंग न्यूज़

प्रसव के दौरान महिला की मौत से परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

पीडीडीयू,चंदौली: मुगलसराय स्थित पीपी सेंटर में प्रसव के आधे घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरु कर दिया। डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।हरिशंकरपुर गांव निवासी सब्बो (32 वर्ष) पत्नी सरीफ अहमद को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार तड़के करीब 5 बजे भोर में पीपी सेंटर में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चा पैदा होने के करीब आधे घंटे बाद महिला की अचानक हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों का कहना है कि प्रसव के बाद समय रहते समुचित इलाज नहीं दिया गया, जिससे सब्बो की जान चली गई। स्थानीय पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पीपी सेंटर में आए दिन इस तरह गंभीर मामले सामने आते रहते हैं।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button