थाना कन्दवा पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कंदवा,चन्दौली: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के नेतृत्व में 01 जनवादी को थाना कन्दवा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 117/25 धारा 310(2)/317(3) बी.एन.एस के वांछित अभियुक्त 1. गौतम तिवारी पुत्र मुन्ना उर्फ निवास तिवारी उम्र 18 वर्ष नि0 ग्राम मसाढ़ी थाना रामगढ़ जिला कैमूर भभूआ बिहार 2. शुभम सिंह चौहान पुत्र त्रिपुरारी सिंह चौहान निवासी ग्राम लंका भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी को ग्राम करौती गेट रोड थाना कन्दवा जनपद चन्दौली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गौतम तिवारी उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो पैन्ट की जेब से 600 रुपया (लूट के) बरामद हुआ तथा शुभम सिंह चौहान उपरोक्त की तलाशी ली गयी तो पैन्ट की जेब से 750 रुपया (लूट के) बरामद किया गया।
*बरामदगी का विवरण-कुल 1350 रूपया (लूट के) बरामद।
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-1-थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली,2- उ0नि0 साहब थाना कन्दवा जनपद चन्दौली,3- का0 आशीष कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली ,4- का0 धर्मराज थाना कन्दवा जनपद चन्दौली,5- म0का0 सुप्रिया पटेल थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।



