मुजफ्फरनगर में मतदाता सूची से काटे गए 344217 वोटर के नाम

मुजफ्फरनगर,यूपी: मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में मंगलवार को जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। एसआईआर अभियान के अन्तर्गत जिले में 344217 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। मुजफ्फरनगर जनपद में 1768369 मतदाता हो गए हैं जबकि एसआईआर से पहले इनकी संख्या 2112586 थी।
मुजफ्फरनगर में एसआईआर अभियान के अंतर्गत 04 नवंबर से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए गए सत्यापन मे जनपद की सभी छह विधानसभा सीटों में 92642 मतदाता ऐसे रहे जिन्हें खोजा नहीं जा सका और वह एसआईआर में अपना वोट बचाने के लिए सामने नहीं आए। इसके अलावा कुल 57185 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, इन मृतक मतदाताओं के नाम अभी भी मतदाता सूची में दर्ज थे। प्रशासन के अनुसार इनके परिवारजनों द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र या अन्य प्रमाणित दस्तावेज लेने के बाद ही इन मृत मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। 156124 मतदाता अपने स्थान से दूसरे स्थान पर रहने के लिए चले गए हैं। 27961 मतदाता ऐसे मिले जिनके दो वोट बने हुए थे और उनमें से एक वोट कट गया और वह मतदाता बने हुए हैं। इसके अलावा 10505 अन्य मतदाताओं के वोट भी मतदाता सूची से हटाए गए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 344217 वोट जनपद की सभी 6 विधानसभाओं की मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।



