कांट्रेक्टर के साथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलॉईज यूनियन इंजीनियरिंग कारखाना प्लांट डिपो डीडीयू की टीम के साथ बैठक

पीडीडीयू,चंदौली,यूपी: अजय कुमार वरिय मंडल इंजीनियर (कॉलोनी) की उपस्थिति में आनंद पांडेय सहायक इंजीनियर कॉलोनी तथा हेमंत कुमार वरिय अनुभाग अभियंता (कार्य) डीडीयू, पीड़ी में कार्य करवा रहे कांट्रेक्टर के साथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलॉईज यूनियन इंजीनियरिंग कारखाना प्लांट डिपो डीडीयू की टीम के साथ बैठक आयोजित हुआ। बैठक के शुरुआत में सबसे पहले वरिय मंडल इंजीनियर कॉलोनी महोदय का डीडीयू मंडल में पदभार ग्रहण करने के लिए यूनियन की ओर से बधाई दिया गया साथ ही साथ कॉ. एस0के0शर्मा (केंद्रीय संगठन सचिव इसीआरईयू/ हाजीपुर सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष IREF) और कॉ. चंद्रिका यादव (पीड़ी सचिव) तथा कॉ. मृत्युंजय कुमार (पीड़ी कोषाध्यक्ष) के द्वारा अंग वस्त्र तथा यूनियन कैलेंडर भेंटकर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना व जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक में वरिय मंडल इंजीनियर कॉलोनी महोदय ने प्लांट डिपो रेलवे कालोनी और वहां के परिस्थितियों के बारे जाना, रेलवे आवास का मरम्मत कार्य, नालियों का मरम्मत, रेलवे की चार दिवारी,सिवर लाईन, ग्राउंड और ब्रांच रोड के साथ साथ मंडल कार्यालय से इंजीनियरिंग कारखाना तक उच्च स्तर का रोड आदि कार्यों पर गहन चर्चा हुई। बैठक के वरिय मंडल इंजीनियर कालोनी महोदय ने कहां कि आप लोग लगातार नये रेल आवास की मांग कर रहे हैं इसलिए तत्काल 50 नये रेलवे आवास 10 टाईप4,10 टाईप3 एवं 30 टाईप2 इस वित्तीय वर्ष में बनाए जाएंगे।लगभग एक वर्ष के अंदर प्लांट डिपो को सुपूर्द कर दिए जाएंगे।सभी कांट्रेक्टर को निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया।



