ब्रेकिंग न्यूज़

झांसा देकर महिलाओं से आभूषण की ठगी,ठग निकले फर्जी बाबाओं को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीडीडीयू,चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं को संतान प्राप्ति का लालच देकर उनसे सोने के आभूषण ठगने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कुंडली खंगाल रही है। पुलिस ने बताया है कि इन पकड़े गए दोनों आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जांच की जा रही है, फिलहाल दोनों आरोपी कोतवाली पुलिस गिरफ्त में है।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह दो ठगों बाबाओं को गिरफ्तार किया है, ये आरोपी महिलाओं को संतान प्राप्ति का लालच देकर उनके सोने के आभूषण ठग लेते थे। इस संबंध में पीडीडीयू क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया की ओढ़वार (मालियान बस्ती) के रहने वालें बेचू सैनी ने डायल 112 को सूचना दी की उनके घर दो ठग बाबा रुके है। बच्चा पैदा करने की लालच देकर आभूषण और नगदी चुरा लिए हैं, यह दोनों ठग बाबा बीते 6 जनवरी से बेचू सैनी के घर पर रुके हुए थे, ठगों ने महिलाओं को संतान प्राप्ति में समस्या होने की बात कहकर चिंता न करने को कहा और अपनी बातों में उलझा दिया।

महिलाओं के सारे आभूषण घड़े में रखवा दिया। शक होने पर बेचू सैनी ने अपनी पत्नी से कहा कि घड़े में देखो की आभूषण है, पत्नी ने जब घड़ा देखा तो उसमें ईट और पत्थर भरे दिखे, आभूषण सहित नगदी रुपए लेकर ठग बाबा भागने लगे। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ठगों बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से ठगी किए गए सोने, चाँदी के आभूषण और नगदी बरामद की है, पुलिस पूछताछ के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button