मकर संक्रांति पर रक्तदान से बच्चों की जीवन रक्षा हेतु हुआ ग्रेनुलोसाइट डोनेशन

वाराणसी,यूपी: काशी की सनातन परंपरा में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान का विशेष महत्व माना गया है। इस अवसर पर अन्न एवं वस्त्र दान की परंपरा तो सदियों से चली आ रही है, किंतु यदि किसी अनजान एवं ज़रूरतमंद व्यक्ति की जीवन रक्षा के लिए रक्तदान किया जाए, तो उस दान की तुलना किसी अन्य दान से नहीं की जा सकती।
इसी मानवीय भाव को साकार करते हुए काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब समिति के सरल, सजग एवं जागरूक सदस्यों ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के चार्टर अध्यक्ष एवं काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के संस्थापक सचिव रोटेरियन राजेश गुप्ता (116वां डोनेशन),रोटरी वाराणसी रीजन के चेयरमैन अमित गुजराती (126वां डोनेशन),रोटेरियन अंशुमान सरकार (15वां डोनेशन)एवं नीलेश सिंह (24वां डोनेशन) लहराता स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में SDP और ग्रेनुलोसाइट का महादान किया गया।

इस सेवा कार्य में विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा श्री अंशुमान सरकार का योगदान, जिन्होंने एक छोटे बच्चे की जीवन रक्षा हेतु Granulocyte (White Blood Cells) का महादान किया। यह डोनेशन प्रक्रिया लगभग ढाई घंटे की होती है। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि पूरे उत्तर प्रदेश में Granulocyte डोनेशन की सुविधा केवल होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में ही उपलब्ध है।
ऐसे सजग, संवेदनशील एवं समर्पित सेवा भाव से परिपूर्ण व्यक्तित्वों को कोटि-कोटि नमन एवं वंदन। आप सभी के संस्कारों और संकल्प से ही यह अनुपम मानव सेवा संभव हो सकी है।रोटेरियंस के इस सहयोग से होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर अक्षय बत्रा ने कहा कि रोटरी परिवार इन निःस्वार्थ सेवाभावी रक्तदाताओं के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता है तथा बाबा विश्वनाथ एवं माँ भगवती से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं निरंतर सेवा-संकल्प की मंगल कामना करता है।



