चेतना मंच मलिन बस्तियों में 17 वर्षों से ज्ञान ज्योति केंद्र द्वारा शिक्षा की लौह से प्रकाशित कर रही है

चंदौली,यूपी: सामाजिक संस्था चेतना मंच पिछले 17 सालों से संकल्प के विभिन्न सेवा/मलिन बस्तियों में ज्ञान ज्योति केंद्र के माध्यम से स्कूल न जाने वाले बच्चों को इकट्ठा करके पढ़ाया जा रहा हैl साथ ही निरक्षर महिलाओं को भी साक्षर किया जा रहा हैl
इस अभियान की सफलता यही है – अब तक लगभग 23700 ऐसे बच्चों को पढ़ाकर मुख्य धारा में जोड़ा जा चुका हैl वही 4770 निरक्षर महिलाओं को पढ़ा कर साक्षर बनाया जा चुका हैl चेतना मंच के इस अभियान की खूबसूरती यही है कि हर दिन बिल्कुल शांत तरीके से इस बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा हैl यह बच्चे जब पढ़-लिख लेंगे तो इस देश के सुयोग्य नागरिक बनेंगेl
चेतना मंच किसी भी प्रकार की कोई सरकारी मदद स्वीकार नहीं करता और न ही किसी भी व्यक्ति से कोई नगद धनराशि किसी भी लेता हैl यह सब कार्य बिल्कुल पारदर्शी तरीके से किया जा रहा हैl* लोग कुछ करना चाहते हैं तो उन्हें स्वयं प्रस्तुत होना पड़ता है- पाठ्य सामग्री के साथ अथवा सीधे शिक्षा प्रेरकों को मानदेय उनके खाते में या फिर उन्हें नगद देना होता हैl

चेतना मंच का कोई भी साथी सेवा कार्य में कोई मध्यस्थ नहीं बनताl चेतना मंच से जुड़े सभी सम्मानित जन यह कार्य महज स्वान्तः सुखाय कर रहे हैंl डॉ विनय कुमार वर्मा संस्थापक/संयोजक चेतना मंच परिवार ने काका की इस कार्य को कर उन्हें सुखद अनुभूति होती हैl इसके लिए ना ही कोई प्रचार-प्रसार और ना ही कोई सम्मान की आवश्यकता हैl चेतना मंच से जुड़े ऐसे सभी जागरूक समाजसेवी व राष्ट्र भक्त बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।



