उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से सड़क मार्ग से पहुंचे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन

मुजफ्फरनगर,यूपी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को मुजफ्फरनगर से देहरादून के लिए हैली कॉप्टर सेवा लेनी पडी। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के चलते दिल्ली एनसीआर में नो फ्लाइंग जोन होने के कारण उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के हैलीकाप्टर को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली थी जिससे उन्हें दिल्ली से यहां तक सडक मार्ग से आना पड़ा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ॰ सुधीर सैनी समेत अनेक भाजपाइयों ने स्वागत किया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की आगवानी के लिए पुलिस लाइन मैदान पर उपस्थित रहे। यहाँ से देहरादून रमा न होने से पूर्व प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक तो मुजफ्फरनगर हमारा पडोसी है और उत्तराखंड राज्य स्थापना से इसकी गहरी यादें जुडी है। रामपुर तिराहा कांड किसी से छिपा नहीं है। हर साल दो अक्तूबर को वह मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहे पर आकर उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते है।
उन्होंने माघ मेले में प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज को स्नान करने से रोके जाने के विवाद पर कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।यह राजनीति का विषय नहीं है। इसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर भाजपा नेता विशाल गर्ग हनुमान मण्डल के अध्यक्ष दीपक मित्तल, रजत गोयल, सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा, सीओ नई मंडी राजू कुमार साव इत्यादि रहे।



