ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में SPEL के तृतीय चरण का शुभारम्भ

चन्दौली,यूपी: 22 जनवरी को पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लॉन्गहे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) की अध्यक्षता में Student Police Experiential Learning (SPEL) भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग लखनऊ द्वारा संचालित कार्यक्रम का तृतीय चरण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूल/कालेज से चयनित छात्र/छात्राओं को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनमें संवेदनशीलता विकसित करने व तनाव प्रबंधन सीखने के लिये प्रशिक्षण देने तथा पुलिस की कार्यशैली/कार्यप्रणाली (एफआईआर लिखने से लेकर घटनास्थल निरीक्षण तक) के विषय में जानकारी देकर जागरूक किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

इस कार्यक्रम की समीक्षा भारत सरकार के स्तर से की जा रही है, यह एक ऐसा अवसर है जहां पुलिस के कार्यों को युवा वर्ग द्वारा निकटता से देखा व समझा जायेगा, जिससे उन्हे प्रायोगिक ज्ञान का उत्तम अवसर मिलेगा, यह छात्र भविष्य में पुलिस ब्राण्ड एम्बेस्डर भी बनेंगे।

इस दौरान कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी लाइन, डॉ श्याम सिंह यादव एनएसएस नोडल जनपद चन्दौली, प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सहित विभिन्न स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button