ब्रेकिंग न्यूज़

चेकिंग अभियान के दौरान 101 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में ₹ 1,85,000/- का चालान

चन्दौली,यूपी:अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया,पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में सत्य प्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक यातायात मय यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा जनपद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट-51 वाहन, नो पार्किंग-15 व गलत नम्बर का प्रयोग करने वाले-02 वाहन सहित कुल-101 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में चालान की कार्यवाही की गई। इस अभियान के दौरान कुल-101 वाहनों से ₹ 1,85,000/- का चालान किया गया है। । इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात ,कृष्ण मुरारी शर्मा के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी, सत्य प्रकाश यादव व सभी यातायात अधि0/कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button