ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

सीपीएस चंधासी ब्रांच द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया

पीडीडीयू,चंदौली: सीपीएस ग्रुप , चंधासी ब्रांच द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।उन्हें भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है और पूरे भारत में उनकी पूजा की जाती है। कहा जाता है भगवान कृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक कालकोठरी में हुआ था। उनका जन्म आधी रात को हुआ था इसलिए परंपरा के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी पूजा निशिता काल में की जाती है, जो आधी रात के आसपास होती है।

इसी परम्परा को मनाते हुए सीपीएस ग्रुप चंधाशी ब्रांच में आज पुरे हर्ष व उल्लास ,रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्कूल प्रांगण में राधा- कृष्ण रूप सज्ज़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम मनाया गया जिसमें छात्र व छात्राओं ने अपनी अपनी उत्कृष्ट नृत्य प्रतिभा प्रस्तुत किया । इस प्रतियोगिता में कुल 98 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर :- अदिती व नैंसी रही , द्वितीय स्थान पर :- दिवंशी व सौम्या गुप्ता, व तृतीय स्थान पर :- आरुषि व करिश्मा रही।

सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सरन दयाल व अनन्या तिवारी ,द्वितीय शिखा कुमारी व पलक गुप्ता तृतीय स्थान पर कृतिका कुमारी शर्मा व गुड़िया गुप्ता रही।जिसे देख कर कार्यक्रम में आये हुए सभी अभिभावक बच्चों के कायल हो गए।

मुख्य अतिथि गिरिश प्रशाद( पूर्व मंडल सामग्री प्रबंधक रेलवे) व जज के रूप में ताहिर वारसी ( सुर साधक,चेतना सास्कृतिक मंच के अध्यक्ष)प्रमोद अग्रहरि ( चेतना सांस्कृतिक मंच महामंत्री,) अन्य अतिथि के रूप में शुश्री पिंकी जी, जानकी वर्माइत्यादि उपस्थित रही।मंच का संचालक तनिष्क ऐरी ने किया ।अतिथियों का अभिनन्दन व आभार सेंट्रल पब्लिक स्कूल की वाईस प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने किया ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button