ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

महिला सशक्तिकरण पर हुआ नुक्कड नाटक

चहनियॉ, चन्दौली: यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित चहनिया बाजार एवं मरूफपुर बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जो कि महिला सशक्तिकरण विषय पर किया गया इस नाटक का शीर्षक: “जंजीरें तोड़ना – सशक्तिकरण की यात्रा” था।

‘यह नाटक जनपद की अग्रणी रंग संस्था अस्मिता नाट्य एवं सामाजिक संस्थान मुगलसराय’ द्वारा किया गया जिसमे दिखाया गया कि एक बिटिया जिसके माता पिता जबरदस्ती विवाह करना चाहते है।परन्तु बिटिया पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहती है।फिर दबाव में आकर एक दिन वह बिटिया घर छोड़ कर चली जाती है और बैंक से लोन लेकर डाक्टर बन जाती है नाटक का विषय-परिकल्पना व निर्देशन डॉ. विजय कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।

नाटक मे अंजू चौहान -निर्मला पाण्डे, देवेश महाराज ,विशंकर राजू, एक्टर प्रमोद अग्रहरि ने अपनी अभिनय की बारीक रेखा से दर्शको को रूबरू कराया।अभिषेक तिवारी क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कहा कि यूनियन बैंक आफ इंडिया जिले का अग्रिणी बैंक है और इन प्रयासों से बैंक,आम लोगों को बैंकिंग सेवायें, बचत की आदत, ऋण एवं निवेश के अवसरों के बारे में बताने का कार्य कर रहा है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button