पीथापुर में मंदिर का जीर्णोद्धार कर शिवलिंग के साथ देविमूर्ति की स्थापना की गई

सकलडीहा,चंदौली: क्षेत्र के पीथापुर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से जर्जर मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर भव्य और आकर्षक शिवलिग सहित कुल पांच देवी देवताओं की मूर्ति की स्थापना बुधवार को किया गया।इससे पहले पीत वस्त्र धारण कर महिलाओ ने भव्य कलश यात्रा निकाली।इस दौरान ग्रामीण भक्ति उद्घोष और गाजे-बाजे के साथ झूमते-नाचते चल रहे थे।
आपको बता दे कि पीथापुर गांव में दशकों पूर्व मंदिर बना था।जो आधा-अधूरा था।समय के अनुसार मंदिर जर्जर और जीर्ण-शीर्ण हो गया।ग्रामीणों ने इसपर एक राय होकर आपसी सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर भव्य रूप दिया।और इसमे कुल पांच भगवान शिव, माता जगदम्बा,गणेश जी,बजरंग बली,कार्तिकेय भगवान की मूर्ति लगाना है।मूर्ति की स्थापना से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई।विद्वान पंडितों ने मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से पूजा कराया।जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा।
स्थापना के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणो सहित अन्य जगहों से आए लोगो प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर प्रभात सिंह बबलू, दीपक सिंह,राकेश सिंह रघुवंशी, अजय सिंह पिंटू, राजेश सिंह,अजय सिंह पत्रकार, मकसूदन सिंह, मुन्ना पाठक, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह,मुन्ना सिंह,आकाश सिंह,मील्लू ,राधेश्याम, बिहारी सिंह, श्रीमूरत सिंह, अमोद सिंह,प्रमोद सिंह शमशेर सिंह,कृष्ण सिंह, सिपाही मौर्य,हीरा सिंह अरविंद सिंह,अखिलेश सिंह महेश सिंह,राधेश्याम सिंह, सुभाष बिंद, प्रमोद सिंह इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।