कोतवाली में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक तथा सीओ ने दिया निर्देश नही होगी कुर्बानी

चंदौली,सकलडीहा: कोतवाली में मंगलवार को सीओ रघुराज की अध्यक्षता में बकरीद त्योहार को लेकर पुलिसकर्मियों व धर्म गुरुओं के बीच शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें बकरीद पर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किया गया।इस बैठक में सीओ ने कहा कि अवांछनीय तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी।
सीओ रघुराज ने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नही होगी।इसके साथ ही प्रतिबंधित पशु की भी कुर्बानी नही होनी चाहिए।सड़को पर नमाज अदा नही होगी।मस्जिद और ईदगाह में ही नमाज होगी।सख्या बढ़ने पर बारी-बारी से नमाज पढ़े।पारंपरिक व्यवस्था ही चलेगी।कोई नई परम्परा की शुरुआत नही होगी।जानवर अवशेष सड़क या सार्वजनिक स्थान पर नही फेकना है।
इसके साथ ही सीओ ने हर गांव से आए धर्मगुरुओं से विवाद के बारे में जानकरीं ली।कहा कि शांति व्यस्था में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।उन्होंने सोशल मीडिया से भी लोगी को सावधान रहने की नसीहत दी।इस मौके पर नायब तहदीलदार दिनेश चंद्र शुक्ला, कोतवाल हरिनारायण पटेल,विजय राज,वरुणेंद्र राय, गोपाल तिवारी,प्रधान अर्जुन मौर्य, आशुतोष सिंह व अन्य पुलिसकर्मी तथा जनप्रतिनिधि और धर्मगुरु उपस्थित रहे।