धर्म

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व छावनी बना शुक्रताल,जंगल में काम्बिंग की, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की

मुजफ्फरनगर,यूपी: महाभारत कालीन पौराणिक तीर्थ स्थल शुकतीर्थ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के 11 जून 2025 को प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्धेश्य से पुलिस ने पूरे क्षेत्र में संदिग्ध वस्तुओं की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी भोपा डा. रविशंकर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर के द्वारा सोमवार 9 जून 2025 को पुलिसबल, बम निरोधक स्क्वाड व डॉग स्कवाड के साथ थाना क्षेत्र भोपा के अन्तर्गत शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड आदि के आस-पास के क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस कर्मियों द्वारा दूर तक जंगल में कांबिग कर संदिग्ध वस्तुओं आदि की जांच की गयी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से भी कार्यक्रम स्थल व आस-पास के क्षेत्रों में जांच की गयी। क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस बल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, असामाजिक तत्वों/सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल सूचित करने, छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने, पार्किंग व्यवस्था सुदृढ रखने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button