डैडीज इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल बिशुनपुरा,कांटा की मुफ्त तीर्थयात्रा बस अयोध्या धाम के लिए रवाना

चंदौली: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षा के जरिए अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाला डैडीज इंटरनेशनल स्कूल एंड होस्टल, बिशुनपुरा, कांटा अपनी सांस्कृतिक पहल के तहत निःशुल्क तीर्थयात्रा सेवा का संचालन कर रहा है।
9 जून 2025 को पावन अयोध्या धाम के लिए आठवें चरण की तीर्थयात्रा आरम्भ हुई। इस दो दिवसीय यात्रा के लिए दो दर्जन तीर्थयात्रियों का दल रवाना हुआ, जिनके आने-जाने का समस्त खर्च डैडीज स्कूल प्रबंधन द्वारा वहन किया जा रहा है।
डैडीज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी के सफल मार्गदर्शन में होने वाली मुफ्त तीर्थयात्रा को प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने रवाना किया। आने वाले चरणों में बागेश्वर धाम, खजुराहो, सतना, मथुरा सहित अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की मुफ्त तीर्थयात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर बंशीधर तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, भगवान , रवि पाण्डेय, चंदन मिश्रा, पवन तिवारी, पुष्पा गिरि सहित विद्यालय टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
डैडीज इंटरनेशनल स्कूल (डी आई एस) की यह सांस्कृतिक पहल न केवल धार्मिक आस्था को प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत करने का कार्य कर रही है जिससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।