ज्येष्ठ माह के पांचवे बडे मंगलवार पर सुन्दर काण्ड, हनुमान चालीसा का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर,यूपी: महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्णकृपा जीओ गीता परिवार द्वारा ज्येष्ठ मास के पांचवे बडे मंगलवार को गीता पाठ, सुन्दर काण्ड एवं हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन मंगलवार 10 जून की शाम नगर के उत्तरी सिविल लाइन रेलवे स्टेशन के सामने प्राचीन श्री शिव मन्दिर मे किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वैभव कुमार ने सपरिवार एवं पण्डित नमन मिश्रा द्वारा मन्त्रोच्चारण तथा दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजन कराया गया ।तत्पश्चात संस्था के मंत्री अतुल कुमार गर्ग द्वारा श्रीगणेश जी की वन्दना, महामंत्र का जाप, अष्टादश श्लोकी पाठ कराया गया।
तत्पश्चात सुन्दर कांड का पाठ विमल प्रताप, संजय अरोरा, राजेश वर्मा, सुभाष गोयल द्वारा भाव पूर्वक कराया गया। श्रीकृष्ण कृपा परिवार के रामबीर सिंह द्वारा बताया कि बड़े मंगलवार के दिन श्रद्धा और विधिपूर्वक की गई पूजा से भगवान हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर कर देते हैं। हनुमान जी को ऊर्जा, शक्ति, बुद्धि, निष्ठा और भक्ति का प्रतीक माना गया है। तथा बताया कि गीता पढ़े, पढायें , सद्गुणो को जीवन मे लाकर,भगवान के प्रिय बन जाए। राजेश वर्मा एवं संजय अरोरा द्वारा भजन तथा बधाई भाव प्रस्तुत कर उपस्थित सैकड़ो भक्तजनो को भक्ति रस मे सराबोर कर दिया। पंडित कृष्णानन्द द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। सभी गीता प्रेमी भजन भावो एव॔ बधाई मे झूम उठे। कार्यक्रम के अंत मे वैभव कुमार के परिवार द्वारा सभी उपस्थित सम्मानित श्रद्धालु जनो का आभार प्रकट किया गया तथा सभी श्रद्धालु जनो को प्रसाद वितरण किया गया।
जल एवं प्रसाद वितरण मे महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा। श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के मंत्री अतुल कुमार गर्ग एवं सदस्य रामबीर सिंह द्वारा सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित सभी धर्म प्रेमियो का भक्तिभाव से कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल गर्ग, अजय कुमार गर्ग, रामबीर सिंह, ऋतु शर्मा, प्रभा रानी,अदिति कौशिक, मधु शर्मा, कल्पना गर्ग, सुनीता अरोरा, मीरा किंगर, रश्मि, अनीता सिंघल, संगीता, प्रियंका, रेखा जिन्दल, पूनम, संजिता शर्मा, रेखा, राधा, राधिका, आशी, सुचीता, शिखा, शुभी, राम, देवेंद्र शर्मा, रचना गोयल, दीप कुमार, ज्योति कश्यप, अनुष्का, कमलेश, आरती, स्वीटी, अलका, राधा मिश्रा, अनीता, भावी, उषा सिंघल, बीना, प्रखर, वैभव, रीतू सिंघल, राजन गोयल, मोहिनी आदि का विशेष सहयोग रहा।