इंडियन रोटी बैंक द्वारा गरीबों को भोजन करना इंसानियत का प्रतीक: इंस्पेक्टर पीके रावत

पीडीडीयू,चंदौली: इंडियन रोटी बैंक के सदस्यों ने शनिवार की शाम रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में आरपीएफ प्रभारी पी.के. रावत के हाथों 100 पैकेट खाना गरीबों को वितरण किए गए। इंडियन रोटी बैंक का सपना, भूखा न सोए कोई अपना का जज्बा लेकर संस्था के सदस्य स्वयं के घरों में बना खाना रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, जीटी रोड, ऑटो, रिक्शा स्टैंड आदि जगहों पर जरूरतमंदों को खाना खिलते हैं। यह मुग़लसराय में एक इंडियन रोटी बैंक है जो जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रदान करता है।
रोटी बैंक एक सामाजिक पहल है जो गरीबों को भोजन प्रदान करके समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करती है। संस्था के सदस्य आए दिन यह कार्य करते रहते हैं। इस अवसर पर जिला कोआर्डिनेटर शोएब खान, महिला जिला कोआर्डिनेटर शहला शाहाब, डॉ हुजैफा, डॉ अलिफ़ रज़ा, डॉ गुंजन गौरव, मोहसिन, तैय्यब अहमद, शाकिब, फैयाज़ अंसारी, फरमान अहमद, जैकी भाई, शम्मी, सोनू, गुड्डू, शिबू, रेहान, असकीन, अमित, शुभम, आशीष, टिंकू शर्मा, मोहम्मद सुहेब अहमद, जैद, आशुतोष, नूर, इकबाल, सरफराज संस्था के अन्य सहयोगी भी मौजूद रहें।