धर्म

कलाकारो ने दिया रंगकर्मी के० वी० शर्मा को श्रद्वांजली

पीडीडीयू, चंदौली: रंगमंच व समाजसेवा को‌ समर्पित जनपद की अग्रणी संस्था अस्मिता सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था के कलाकारो‌‌ का एक आवश्यक बैठक नगर के सुभाष पार्क में मंगलवार को सांय आहुत किया गया। बैठक में रंगकर्म को सदैव अपना जीवन मानने वाले रंगकर्मी के० वी० शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर संस्था ‌के अध्यक्ष डा०राजकुमार गुप्ता ‌ने कहा‌ कि के० वी० शर्मा उस राज्य के निवासी थे जहा आज आरजक्ता का माहोल था लेकिन वे उस माहौल में भी अपने कला का प्रदर्शन का विस्तार किया करते थे, उनके अन्दर कला का जुनुन ही था। संस्था के संरक्षक एडवोकेट‌ सदानन्द ‌दूबे‌‌ने कहा मणिपुर जैसा राज्य निश्चित ही ऐसे मार्गदर्शक हिम्मती कलाकार को खोकर दुखी होगा। शर्मा जी जितने अच्छा कलाकार थे‌ उतने‌ ही अच्छे व्यवहार कुशल ईन्सान थे।

निर्देशक विजय कुमार गुप्ता ने‌ कहा कि‌ ईश्वर की नियति पर‌ किसका वश चला है, के० वी० शर्मा‌ जी का जाना‌ हम ‌कलाकारो के लिये अपूर्ण क्षति है, ऐसे कलाकार को नमन है। बैठक के अन्त में दो मिनट का मौन‌ धारणकर ‌पुष्पाजंली अर्पित कर श्रध्दांजली दिया गया। बैठक में मुख्य रुप से डा० आन्नद श्रीवास्तव, विश्वकर्मा समाज‌ के‌ अध्यक्ष घनश्याम विश्वकर्मा, जिन्दू जायसवाल, समाजसेवी राजकुमार गुप्ता‌, राजकुमार जायसवाल, चन्द्र प्रकाश ‌ विश्वकर्मा, रंजनशाह, देवेस महाराज, राजु एक्टर, गुड्डू विश्वकर्मा, मल्लु गुप्ता, कैलाश जायसवाल, गोपाल जायसवाल, रविशंकर, अनवर सादात, विजय यादव (चाऊ), जमील सिद्दीकी, विकाश कुमार कन्नौजिया, सत्य प्रकाश यादव, अंजू चौहान‌‌, ट्रीजा एलीयट, हेलन पैट्रिक आदि मौजूद रहें। संचालन प्रमोद अग्रहरि ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button