धर्म

एसडीएम और एएसपी ने कावड़ यात्रा मार्ग का किया भ्रमण सुरक्षा व अतिक्रमण पर कार्रवाई के दिए निर्देश

चंदौली,यूपी: सावन माह में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए चंदौली प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सदर एसडीएम दिव्या ओझा और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रेशखर (IPS) के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के अपोजिट बबुरी रोड, मझवार रोड एवं जिला अस्पताल से होते हुए मुख्य एनएचएआई मार्ग तक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था देखी। वहीं अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने मौके पर मौजूद अवैध रूप से लगाए गए ठेले-खोमचे वालों और टेंपू-बस स्टैंड संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अगले तीन दिनों के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटा लें। ऐसा न करने पर विभागीय स्तर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रेशखर ने सभी संबंधित विभागों से समन्वय के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा जन आस्था से जुड़ी एक प्रमुख धार्मिक यात्रा है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने विशेष रूप से एनएचएआई अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पूरे कांवड़ मार्ग पर यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिए पर्याप्त संख्या में गश्ती वाहन, एंबुलेंस और कर्मचारियों की तैनाती की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। साथ ही यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल और चिकित्सा सहायता जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि कांवड़ मार्ग पर किसी भी स्थान पर खुले में मांस की बिक्री न हो, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत न हों और यात्रा का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे। प्रशासन ने आम नागरिकों, व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे सहयोग करें और अतिक्रमण हटाने एवं व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग दें, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। निरीक्षण दल में उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सर्वेश गौतम इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button