व्यापार
इच्छा ब्यूटी पार्लर द्वारा 2024 बैच के स्टूडेंटों का फेयरवेल पार्टी में छात्राओं ने मस्ती

वाराणसी:वाराणसी के काजीसराय बाबतपुर में इच्छा ब्यूटी पार्लर द्वारा 2024 बैच के स्टूडेंटों का फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई जिसे 2025 की स्टूडेंट के द्वारा एक दूसरे को इस फेयरवेल पार्टी में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान इच्छा ब्यूटी पार्लर के संचालिका दीपू यादव तथा मुख्य अतिथि के रूप में पिता संस्था के महासचिव राजेश गुप्ता ने प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। इस दौरान रिया विश्वकर्मा, साक्षी पांडे, नगमा,अर्चना,आकांक्षा,खुशी,करिश्मा इत्यादि उपस्थित रही।