ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेसियों ने विद्युत कटौती से संबंधित जनसमस्याओं के खिलाफ एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

पीडीडीयू,चंदौली: मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने आज विद्युत उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर अघोषित विद्युत कटौती व अन्य बिजली विभाग से संबंधित जनसमस्याओं के खिलाफ एसडीओ को ज्ञापन सौंपा,इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि इस उमस भरी गर्मी में आए दिन अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान है, छात्रों को पठन-पाठन कार्य में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वही व्यापारी व आम जनमानस विद्युत कटौती से त्रस्त हैं, लोगों का काम व व्यापार प्रभावित हो रहा है,लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के कान पर जूँ तक नहीं रेंक रहा है, शहर के कई वार्डों में बिजली के खंबे झुके लटके हुए दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं, वहीं लोगों के अचानक बिल बहुत ज्यादा बढ़कर आ रहा है, जिसमें विभागीय कर्मचारी धन उगाही का मौका ढूंढ लेते हैं, इसका फायदा उठाकर भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य किया जाता है

कार्यक्रम में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ़, हमीर शाह जायसवाल, इसरार कुरैशी, शहाबुद्दीन,मृतुन्जय शर्मा,ट्रीजा एलीयट कन्हैया मोदनवाल, हेलेन पैट्रिक,नेसार शाह, जितेंद्र गुप्ता,ध्रुव सिंह, रमेश पाण्डेय, इकबाल अहमद, मनोज यादव,रब्बानी शाह,भोला मौर्य, राकेश चौरसिया,अभय शर्मा साबिर राईन आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button