धर्म

डीडीयू जं पर आरपीएफ जवानों को बांधी गई राखियां

डीडीयू जं,यूपी: भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार पर स्वयंसेवी संस्था 7 डेज फाउंडेशन की अध्यक्षा कोमल गुप्ता के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की महिलाएं बच्चियों द्वारा आज दिनांक 09.08.25 को आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर आकर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक के साथ ही सभी उपस्थित जवानों को राखी बांध कर सभी को मिठाई खिलाकर उनके कुशलता के लिए ईश्वर से मंगल कामना की।राखी के इस त्यौहार पर जो भी जवान त्यौहार मनाने के लिए अपने बहनों के पास नहीं जा सके थे और ड्यूटी में तैनात थे उन सभी जवानों की कलाई पर राखी बांधकर आई हुई सभी महिलाओं द्वारा बहन होने के फर्ज को अदा कर यह एहसास दिलाया गया कि आप घर से दूर रहकर भी अपने लोगों के साथ हैं।हम सभी बहने अपने भाइयों के खुशियों के लिए सदैव इनके साथ हैं।

साथ ही आरपीएफ जवानों के द्वारा रेल में यात्रा कर रहे प्रत्येक महिला को उनके गंतव्य तक सुरक्षित भेजने का वादा किया गया।आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि रेलवे में यात्रा कर रहे प्रत्येक महिला,बुजुर्गों,बच्चा यात्री को सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।चूंकि आज रक्षा बंधन का पर्व है और यह त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है जिसमें बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी मंगल कामना के साथ अपने सुरक्षा का भी बचन भाइयों से कराती हैं।हमारे आरपीएफ जवान दिन रात मेहनत कर यात्रियों की सुरक्षा में लगे रहते हैं।जिनमें महिला यात्रियों की सुरक्षा की प्राथमिकता प्रमुख रहती है।मौके पर अन्य रेल यात्रियों द्वारा इस अदभुत क्षण को देखने वालों की भीड़ लगी रही । उपस्थित यात्रियों द्वारा इस अदभुत क्षण को अपने मोबाइल में कैद भी किया गया। इस आयोजन में उपस्थित महिला आरती शर्मा,संस्कृति,मालती गुप्ता, ईशानी,विशाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button