धर्म

डाला छठ पूजा के लिए जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, रेल मंडल प्रबंधक को दिया आवेदन पत्र

पीडीडीयू, चंदौली: श्री श्री सूर्य देव मंदिर छठ पूजा सेवा न्यास के संस्थापक कृष्ण गुप्ता जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय चंदौली, पुलिस अधीक्षक महोदय चंदौली, तथा रेल मंडल प्रबंधक मुगलसराय से कार्यालय में मिलकर डाला छठ पूजा में साफ सफाई की व्यवस्था सुरक्षा की व्यवस्था तथा छठ पूजा के चार दिवसीय कार्यक्रम में आने हेतु आमंत्रण पत्र दिया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय को स्पष्ट रूप से बताया गया कि आपके द्वारा सूर्य देव की सवारी के रूप में सात घोड़े नगर भ्रमण के लिए छोड़े जाते हैं आपके हाथों झंडी दिखाकर रवा करने का अनुरोध किया गया तथा जिलाधिकारी महोदय, व रेल मंडल प्रबंधक मुगलसराय से अनुरोध किया गया कि 27 अक्टूबर छठ पूजा के पहला अर्घ पर मानसरोवर तालाब पर आए हुए हजारों हजार ब्रती लोग उनके परिवार जनों को महापर्व की बधाई देने के लिए आपकी उपस्थिति हो,

संस्था के संस्थापक कृष्ण गुप्ता ने कहा कि 2001 से लगातार छठ पूजा कराई जा रही है जब तालाब का निर्माण नहीं हुआ था सूर्य देव मंदिर का निर्माण नहीं हुआ था उससे पूर्व से करते हुए आज 25 वा वर्ष हो गया है जिस पर आप लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होगी आपके आगमन पर हम सैकड़ो संस्था के सदस्य आपके जीवन आभारी रहेंगे जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहां 25 अक्टूबर को सूर्य देव की सवारी के रूप में 7 घोड़े को झंडी दिखाने के लिए हमारी उपस्थिति रहेगी जिलाधिकारी महोदय तथा रेल मंडल प्रबंधक महोदय ने 27 अक्टूबर को शाम कार्यक्रम में उपस्थित होने का दिया आश्वासन और साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था की बेहतरीन व्यवस्था करने की दिया आश्वासन ।

मुख्य सदस्य रहे उपस्थित ।

श्याम कृष्ण, डॉ बासु, कुंदन शर्मा, अजीत कुमार, राकेश सिंह, विनोद कुमार, आदित्य चौहान, चंदन शर्मा ,सुरेंद्र यादव, दिव्यांश राय, निखिल जैस ,सुमित कुमार, अनुज कुमार ,अवनीश चौहान।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button