माउंट बीकन इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस का त्यौहार

चंदौली,पीडीडीयू: कैथापुरा स्थित माउंट बीकन इंग्लिश स्कूल में यीशु मसीह के जन्म दिवस पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रभु यीशु के जन्म दिवस को लघु नाटिका के द्वारा विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया तथा दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माऊंट बीकन इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक दुर्गेश पाण्डेय रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रिंसिपल लवी जेम्स के द्वारा किया गया।इन्होंने बताया कि यीशु मसीह इस संसार के उद्धार के लिए मानव होकर इस संसार में जन्म लिये तथा अपनी जान देकर मुक्ती दिलाई। इस अवसर पर सभी अध्यापक उपस्थित रहे।कोऑर्डिनेटर नूपुर श्रीवास्तव व शिक्षकों में सुजीत चटर्जी,आशुतोष मिश्रा,रोहन सिंह,आशीष चंदेल, सत्यम अग्रहरि,सुरेंद्र यादव,ऋचा राय,नीतू जायसवाल,मुस्कान गुप्ता, आयशा,मोहिनी कुमारी, स्निग्धा,लक्ष्मी,अर्शी,आकांक्षा उपाध्याय, शालिनी जायसवाल,पूजा पाण्डेय,सोनी केशरी,तरन्नुम, खुशबू इत्यादि स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यालय के डायरेक्टर दुर्गेश पाण्डेय ने सभी छात्रों तथा अध्यापकों को शुभकामनाएं दी।



