धर्म

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा अभिनंदन समारोह एवं राष्ट्रीय बैठक संपन्न

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा अभिनंदन समारोह एवं राष्ट्रीय बैठक संपन्न।राष्ट्रीय कार्य समिति एवं प्रदेश कार्य समिति बिहार प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में कानू हलवाई( मध्येशिया)समाज के सभी नव निर्वाचित माननीय विधायको का भव्य अभिनंदन समारोह बीते २० – २१ दिसंबर को मध्यदेशीय राष्ट्रीय धरोहर बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण / पलवैयाधाम , महनार वैशाली में सम्पन्न हुआ। इतिहास में पहली बार ऐसा सौभाग्य रहा कि अपने समाज को NDA से छह टिकट मिला और सभी छः को विजयश्री मिली। श्री राधा चरण साह उर्फ सेठ जी, श्री प्रमोद कुमार जी, श्री केदार प्रसाद गुप्ता जी, श्री सतीश प्रसाद साह जी, श्री अरुण कुमार गुप्ता जी एवं श्रीमती छोटी कुमारी जी क्रमशः संदेश,मोतिहारी,कुढ़नी,लौकहा,बख्तियारपुर,छपरा विधान सभा से अपने जीत का परचम फहराया है। सबसे सुखद यह बात रहा कि इस अभिनंदन समारोह में सभी माननीयों के साथ साथ माननीय विधान पार्षद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी, मुजफ्फरपुर के उप मेयर डॉक्टर मोनालिसा जी, जिला परिषद वैशाली के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार दीपू जी , मोतिहारी के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी जी, बेतिया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी जी,, समस्तीपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता जी, सहित न सिर्फ बिहार के कोने कोने से हजारों लोग उपस्थित हुए बल्कि देश के कई राज्यों तथा उत्तर प्रदेश, दिल्ली,मेघालय,महाराष्ट्र,झारखंड,

उड़ीसा,असम के साथ साथ नेपाल राष्ट्र के दर्जनों लोगों ने अपनी उपस्थिति से इस अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।दो दिवसीयअभिनंदन के प्रथम दिवस दिनांक २० दिसंबर २०२५ को अपने समाज के इकलौते सांसद आरा श्री सुदामा प्रसाद जी का हर्षोल्लास के साथ स्वागत अभिनंदन संपन्न हुआ।अभिनंदन समारोह में *जनकपुर* नेपाल से कानू हलवाई समाज महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष राजकुमार साह एवं श्री सुरेश प्रसाद कानू महासचिव , *विराटनगर* से अखिल नेपाल वैश्य हलवाई सेवा समिति केंद्रीय कार्यालय विराटनगर के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार साह अध्यक्ष एवं मदन कुमार शाह महा सचिव के नेतृत्व में आए दर्जनों स्वजनों ने समारोह में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाए। नेपाल राष्ट्र की ओर से इन संघों द्वारा भी स्वागत सम्मान में मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम प्रदान करके अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर श्री राजकुमार साह केंद्रीय अध्यक्ष ने दिनांक १७.०१.२०२६ को जिला रौतहट, मौलापुर नगरपालिका ५ पतौरा में संपन्न होनेवाले नेपाल के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए आमंत्रण पत्र दिया है जिसमें अपनी सहर्ष उपस्थिति के लिए अखिल भारतीय मध्यदेशीय सभा ने अपनी सहमति प्रदान की है।

अल्प समय में मोबाईल से दिए गए सूचना पर उपस्थित हुए सभी माननीयों, समाज के मातृ संगठन अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के पदाधिकारियों , एवं देश विदेश से स्वागत में पहुंचे लोगों का हृदय से धन्यवाद, आभार और साधुवाद है।

इस आयोजन में एक स्वर से सभी लोगों ने *बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में कम से कम दो लोगों की भागीदारी के लिए पुरजोर आवाज बुलंद किया।* अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज कुमार मद्धेशिया ने किया जबकि संचालन रामा नंद गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री श्री रूपेश कुमार गुप्ता ने किया। स्वागत भाषण स्वागताध्यक्ष श्री पारस नाथ गुप्ता ने किया। राष्ट्रीय महामंत्री श्री बसंत कुमार गुप्ता जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती नीरज गुप्ता, राष्ट्रीय महिला महामंत्री श्रीमती ममता शाह,श्रीमती अनिता गुप्ता ( राष्ट्रीय पदक प्राप्त ) प्रदेश महिला अध्यक्ष बिहार,श्री गौरीशंकर साह प्रदेश अध्यक्ष मेघालय,श्री ललन प्रसाद गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली,श्री अश्विनी कुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश,श्री गिरिजेश कुमार गुप्ता प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश,श्री श्रवण मध्येशिया प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश , श्री हरे राम कृष्ण शाह , श्री जे पी गुप्ता एवं श्री अनिल कुमार राष्ट्रीय संरक्षक गण, श्री विनोद कुमार शाह राष्ट्रीय सलाहकार,सीताराम गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिहार के साथ अन्य राष्ट्रीय एवं प्रदेश से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उल्लेखनीय भूमिका स्मरणीय रहेगी।

इस अवसर पर राष्ट्र के अन्य धरोहरों,यथा SGPT अयोध्याधाम एवं बाबा गणिनाथ गोविंद जी ट्रस्ट दिल्ली/ Abmvs की ओर से आए श्री रविन्द्र कुमार गुप्ता ,श्री प्रमोद कुमार गुप्ता,श्री अमरनाथ गुप्ता,श्री नीरज कुमार गुप्ता,श्री आनंद कुमार गुप्ता,मदन मोहन गुप्ता,श्री अनिल कुमार गुप्ता,श्री रमेश कुमार ,श्री टी पी गुप्ता,श्रीमती नीलम गुप्ता आदि के द्वारा भी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button