प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया
कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल परिसर में खुशी, हँसी और उत्सव का अद्भुत माहौल देखने को मिला, जब नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ क्रिसमस डे मनाया।
प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के छोटे-छोटे सितारे अपने रंग-बिरंगे त्योहारों वाले परिधानों में बेहद प्यारे लग रहे थे और विशेष रूप से आयोजित क्रिसमस गतिविधियों में पूरे मन से भाग लिया। जिसमें संता ने बच्चों को टॉफियां बाटते हुए उनके संग मस्ती के साथ डांस भी किया जो हर पल उत्साह और मुस्कान से भरा रहा।इस आयोजन के माध्यम से नन्हे विद्यार्थियों ने क्रिसमस के सच्चे संदेश—प्रेम बाँटना, दया और एकजुटता—को समझा। उनकी मासूम हँसी और खुशियों से भरी ऊर्जा ने इस दिन को सभी के लिए यादगार बना दिया।
विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव, डीन आरपी सिंह, प्रिंसिपल सुनील कुमार द्विवेदी ने इस सुंदर और सार्थक आयोजन की योजना बनाने तथा उसे सफल बनाने के लिए समर्पित शिक्षकों का हार्दिक धन्यवाद और सराहना करते हुए सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ और खुशियों व गर्मजोशी से भरे मौसम की कामना की।



