धर्म

श्री सेवा सामाजिक संस्था द्वारा मोहम्मदपूर के वृद्धा आश्रम में 27 वृद्ध महिला पुरुषों को कंबल,शाल,नगद राशि दिया गया

पीडीडीयू,चंदौली: श्री सेवा सामाजिक संस्था द्वारा गाँव मोहम्मदपूर के वृद्धा आश्रम में लगभग 27 वृद्ध महिला पुरुषों को कंबल शाल और खर्च आदि के लिए कुछ नकद राशि एवं तिलकूट का वितरण किया गया।उसके बाद संस्था के लोगों द्वारा गाँव पूरहैनि स्थित सन राइज पब्लिक स्कूल में लगभग 40 बच्चों को तिलकुट जुते- मौजा फूल स्वेटर जैकेट आदि का वितरण किया गया

उसके बाद संस्था द्वारा गांव गंगहेरा के एकल विधालय के 35 बच्चों को जुते -मौजे फूल स्वेटर और तिल कुट का वितरण किया गया और अंत में गांव रंगोली के 35 बच्चों को जुते- मौजे,फूल स्वेटर और गांव की लगभग 25 वृद्ध महिलाओं को शाल और लगभग 20 वृद्ध पुरषों को कंबल का वितरण किया गया। इसमें कुछ दिन पूर्व में भी संस्था वनवासी व अन्य क्षेत्रों में 850 कंबल वितरण का कार्य कर चुकी है ! संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष सतीश जिंदल ने बताया कि हमने अपनी संस्था में बनारस और मुगलसराय के 65 मित्रों को जोड़कर कोरोना काल में इस संस्था का गठन किया था तब से लेकर अब तक संस्था वास्तविक जरुरतमंदों के लिए असंख्य कार्य कर चुकी है इस अवसर पर संस्था के वाराणसी प्रभारी तरुण मोटवानी ,सचिव विक्रम चौधरी, महामन्त्री आलोक सिंह ,संगठन मंत्री नरेंद्र अरोड़ा ,संरक्षक काशी जायसवाल, अभय तिवारी, मनोज विष्णु पटेल ,प्रभु,राजेश, संतोष एवं ग्राम प्रधान संग्राम सिंह एकल विधालय से संजय भारती एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button