आरपीएफ डीडीयू जं पर माघ मेला के दौरान जागरूकता अभियान

चंदौली,यूपी: आफ पीडीडीयू जं के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में माघ मेला में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए/रेल में यात्रा करने वाले को जागरूक किया गया कि यात्रीगण रेलवे परिसर या ट्रेनों के अंदर धूप,अगरबत्ती,कपूर आदि न जलाएं इससे आग लग सकती है।साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए कभी कभी यात्री गण जागरूकता/जानकारी के अभाव में हीटर,इलेक्ट्रिक केतली आदि का इस्तेमाल करने लगते हैं।इसका उपयोग कदापि न करें।इससे रेल में आगजनी की घटना हो सकती है इससे होने वाले नुकसान एवं इसके अंतर्गत न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले दंड के बाबत यात्रियों को विस्तार से बताते हुए जागरूक किया गया।
साथ ही यात्रियों को नशा खुरान गिरोह से सतर्क रहने एवं यात्रा के दौरान किसी भी अन्य यात्री का दिया हुआ खाद्य पदार्थ नहीं खाने एवं अकारण ही मेलजोल बढ़ाने वाले किसी भी व्यक्ति से विशेष सतर्क रहने हेतु बताया गया एवं यात्रा के दौरान हमेशा अधिकृत स्टाल/वेंडर से सामान खरीद कर खाने बाबत जागरूक किया गया। इस दौरान लाउड हेलर के माध्यम से पूरे स्टेशन परिसर आने जाने वाले गाड़ियों में यात्रियों को विशेष रूप से जागरूक किया गया। इस अभियान मैं उप निरीक्षक अर्चना मीणा सहायक उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, जे एन राय, राकेश कुमार सिंह,मिथिलेश कुमार सिंह,आरक्षी अशोक कुमार यादव,सुनीता मीणा आदि शामिल रहे।



