समाजवादी विचारधारा के जनक डॉ राममनोहर लोहिया की 57 वीं पुण्यतिथि
पीडीडीयू,चंदौली: समाजवादी विचारधारा के जनक डॉ राममनोहर लोहिया की 57 वीं पुण्यतिथि मुगलसराय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई, तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए, चन्दौली के पूर्व सांसद मां. रामकिशुन ने कहा कि लोहिया जी गरीबों , शोषितों, मजलूमों और किसानों का असली हक/ अधिकार दिलाने के घोर पक्षधर थे।जरूरत पड़ने पर अपने दल-पार्टी या सत्ता के खिलाफ भी आंदोलन करना पड़े तब भी वो पिछे नहीं हटते थे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में बढ़ रहे राजनीतिक विकृतीकरण,छल छद्म की राजनीति को समाप्त करने के लिए पुनः ऐसे महापुरूषों की जरूरत है। उन्होंने इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन करके देश में संपूर्ण क्रांति ला करके सत्ता परिवर्तन किया था जो आज ऐसे नेताओं की जरूरत है।
गोष्ठी को शमीम मिल्की,प्रेम तिवारी, बाबूलाल यादव एवं विजय धुरिया ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार कन्नौजिया, स्वदेशी गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, सुरेश यादव, रामनाथ यादव,तेजवली यादव बैजनाथ यादव,डा.किशन, एड.राजेश यादव अनिल दाढ़ी.अमरनाथ यादव.कल्लू , मुन्ना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।