श्री सूर्यदेव मंदिर मानसरोवर तालाब पर छठ पर्व की तैयारी हुई शुरू

चंदौली,यूपी: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित श्री सूर्य देव मंदिर मानसरोवर तालाब पर होने वाले जनपद चंदौली जनपद के सबसे बड़ा छठ पर्व की तैयारी शुरू हो चुकी है जिसको लेकर संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में पूजा कमेटी कार्यकर्ताओं के बीच एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पिछले बार की कुछ व्यक्तिगत कमियों पर विचार करते हुए इस बार और अधिक सुविधायुक्त तैयारी से जुड़ी मुद्दों पर चर्चाएं की गई जिसमें प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तालाब को चार चरणों में बांटा गया।

सेक्टर 1, 2, 3 तथा 4 और सभी सेक्टरों के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिनके अंडर में 21 – 21 कार्यकर्ता शामिल होंगे जो अपने-अपने सेक्टरों के साफ-सफाई के साथ घाट टोकन वितरण की व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे।
संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने बताया कि यहां पर निशुल्क टोकन,आम की लकड़ी,नारियल, दूध, मिट्टी वितरण किया जाता है तथा यहां के सभी कार्यकर्ता व्रत रहने वाली माता बहनों का विशेष सुविधा का ख्याल रखते हैं।



