ब्रेकिंग न्यूज़

15 साल से निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र के लिए भाकियू टिकैत ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चंदौली,यूपी: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रतिनिधि मंडल ने 2009 से सहाबगंज में 32 बेड का निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए जिलाध्यक्ष सतीश चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भाकियू टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि सहाबगंज ब्लाक एक पिछड़ा ब्लाक है। अभी तक 2 लाख आबादी के ऊपर सहाबगंज में मात्र 2 बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अच्छी सुविधा के नाम पर चल रहा है।

जनता की जायज मांग पर उस समय की प्रदेश सरकार ने 32 बेड का एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात ब्लाक की जनता को दिया।2009 में इसका निर्माण भी शुरू हुआ।दो साल यानी 2011 में दो मंजिला इमारत तक का काम भी हो गया। लेकिन खिड़की,दरवाजे और कुछ लेंटर का काम यानी 30 प्रतिशत काम बाकी है। पर उसके बाद आज तक उसपर न ही कोई काम शुरू हुआ, और न ही कोई चिकित्सीय सुविधा शुरू हुई। ब्लाक के नागरिक दर बदर चक्कर काट रहें है। इस हस्स्पिटल के न बनने से प्राइवेट हॉस्पिटलों की चांदी कट रही है। ऐसा लगता है कि सरकार और प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों में कोई सांठ गांठ चल रही है। अगर ये 32 बेड का हॉस्पिटल शुरू होता है तो ब्लाक के लोगों को ही नही, बिहार के लोगों को भी फायदा मिलेगा। जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि शासन प्रशासन को आम नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नही है, सिर्फ कागज और टीवी चैनलों पर विकाश की गंगा बह रही है।

70 साल बीत जाने पर भी जनता स्वास्थ्य के लिए भटक रही है। ज़न प्रतिनिधियों को शर्म की बात है कि 15 साल से हॉस्पिटल का काम अधूरा पड़ा है। जन प्रतिनिधि और प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सो रहें है। जबकि महीने में एक बार जिले की समस्याओ को लेकर एक मीटिंग जिलाधिकारी के साथ होती है। लेकिन जन प्रतिनिधियों के कान पर जूं नही रेंग रही। जिलाध्यक्ष ने साथ ही जिलाधिकारी को चेताया कि प्रशासन, शासन से जल्द पत्राचार कर इसकी प्रगति रिपोर्ट से संगठन को अवगत करवाये। अगर प्रशासन ने कोई सकारात्मक पहल नहीं शुरू की तो एक महीने बाद संगठन के आह्वान पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, ब्यापार मंडल,छात्र,किसान मजदूर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। क्योंकि मामला आम जनता से जुड़ा हुआ है। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान, जिला मंत्री भोलई, जिला मीडिया प्रभारी आनंद मौर्या,चकिया तहसील अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह,सदर कन्हैया, मुगलसराय अलाउद्दीन, ब्लाक अध्यक्ष सहाबगंज झब्बू सोनकर,सदर प्रभाकर मौर्या,बरहनी जीउत, मुगलसराय विनोद चौहान, डॉ राजीव मौर्या उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button