मानसरोवर तालाब की छठ पर्व से पूर्व चौथे राउंड की साफ-सफाई हुई

पीडीडीयू,चंदौली: 27 अक्टूबर 2024 सुबह 10 बजे छठ पूजा के लिए सेक्टर नंबर 4 व 2 का नई युवा कमेटी गठन किया गया जिसमें सेक्टर 4 से निखिल तथा सेक्टर नंबर 2 से युवराज को अध्यक्ष बनाया गया 21 सदस्यों के साथ अपने-अपने सेक्टर में करेंगे कार्य बैठक में छठ पूजा कमेटी के पुराने साथी दीपू गुप्ता जी की माता जी का निधन 26 अक्टूबर को होने पर संस्था के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद सभी सदस्यों ने मानसरोवर तालाब की विधिवत ढंग से साफ सफाई की तथा सभी सेक्टरों के अध्यक्ष अपने सदस्यों के साथ तालाब में उठना भर पानी में घुसकर की साफ सफाई में रहे मौजूद।

सूर्यदेव मंदिर मानसरोवर तालाब छठ पूजा संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने बताया कि सेक्टर नंबर 2 ,4 का हुआ गठन तथा एक युवा साथी की माता की मृत्यु पर शोक व्यक्त की गई तथा मानसरोवर तालाब की साफ सफाई चौथा राउंड विधिवत ढंग से की गई।
मुकंद चौहान,आदित्य चौहान, विनोद कुमार,राकेश सिंह, अनिल यादव,सुजीत सिंह, नितेश श्रीवास्तव, मृदुल तिवारी, साहिल चौहान,अभिषेक कुमार,रोहन डब्लू ,अक्खी इत्यादि सदस्य रहे उपस्थित।



