ब्रेकिंग न्यूज़

पिता संस्था और सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल पड़ाव नें दीपावली प्रकाश पर्व पर जरूरतमंद परिवारों को गिफ्ट व जरूरत का राशन किया वितरण

पड़ाव,चंदौली: पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली “पिता” तथा सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल पड़ाव नें दीपावली प्रकाश पर्व मनाने को गरीब बस्ती के बीच जाकर वितरित किए अन्न दान, मिठाई व दिपावली पर्व हेतु दिये और बच्चों को फुलझड़ियां, इसका उद्देश्य स्कूल के बच्चों में सेवा संस्कार का विस्तार तथा जरूरतमंदों का हाथ बटाना

था। इस अवसर पर पिता टीम तथा जयपुरिया स्कुल पड़ाव केंपस के बच्चों और शिक्षक साथ साथ मिलकर इस सेवा संस्कार के प्रशिक्षण को व्यवहारिक रूप में किया।सर्वप्रथम सेवा कर्ताओं ने बस्तीओं में जाकर जरूरतमंदों की पहिचान की उनसे अपनत्व का रिश्ता बनाया फिर उनको प्यार से दिपावली उत्सव हेतु यह उपहार दिए। अन्न दान और अपनत्व में एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिला आओ एक दूसरे के लिए प्यार बांट सेवा करें का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी हुआ।दीपावली के अवसर पर सेवा बस्तियों में मिष्ठान, दीया व अन्य सामग्री वितरण के दौरान समाज के अभावग्रस्त लोगों के बीच में दीपावली उत्सव मनाने की परंपरा का निर्वहन भी किया गया।

पिता टीम व जैपुरिया स्कुल पड़ाव की एक साझी सराहनीय कोशिश रही. मुगलसराय ग्रामीण बस्तियों मे ग्राम कैली कुरहना और महादेवपुर, शहजौर-मडई, लोहरा पर के कुल दो सौ परिवारों का इस सेवा हेतु चिन्हित किया गया।उनके बीच पहुँच उनसे मैत्री कदम मिला संदीप सर और राकेश सर के नेतृत्व में जैपुरिया स्कूल पड़ाव के छात्र, छात्राओं ने ग्रामीणों को दिपावली की बधाई के साथ दिवाली मानाने के लिए प्रकाश दीप उत्सव दीपावली की सामग्री गांव के लोगों से मिल उन्हें भेंट दी. एक दादी मां ने जो मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन पालती है इन सभी बच्चों से मिल खुश हो कही आज बहुत अच्छा लगत ह।

इस कार्यक्रम का संयोजन पिता टीम के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) और इस कार्यक्रम का संचालन संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने किया।

इस अवसर पर स्कूल परिवार की तरफ से संदीप सर, राकेश सर, मैडम रहे तथा पिता टीम की तरफ से सतनाम सिंह, चन्द्रभूषण मिश्रा, तारिक अब्बास, अजहर अंसारी, उदय गुप्ता, विजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, रीना यादव, अंकिता राज, तनवीर अंसारी एडवोकेट, अफजल खान, मुकेश शर्मा उपस्थित रह सेवा कार्य में हाथ बंटाया, कैली गावं से अध्यापक श्रवण यादव जी एवं सहजौर से समाज सेवी शिव सखा ने इस अन्न दान सेवा कार्य में पूरा सहयोग किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button