ब्रेकिंग न्यूज़

निर्भया सेना प्रमुख की “मानो बेटी जानी बेटी”अभियान का मोहनिया कैमूर बिहार से हुआ शुभारंभ

कैमूर,बिहार: निर्भया सेना के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सदस्य NRUCC, रेल मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली आदरणीय पंडित सतीश मिश्र बाबा जी ने अपने मुंबई प्रवास के दौरान एक वीडियो संदेश के माध्यम से निर्भया सेना की सभी वीरांगनाओं तथा सिपाहियों से करबद्ध अनुरोध किया/ निर्देशित किया है कि 31 दिसंबर 2024 तक हर हाल मे बाल हित संरक्षण के अंतर्गत किसी असहाय गरीब की बेटी को अपनी बेटी स्वरूपा मान सम्मान लाड़ प्यार दुलार दें एवं यथा संभव सहयोग करें।इससे ही निर्भया सेना की देश की आधी आबादी के प्रति संकल्पित भावना को वास्तव मे धरातल पर लाया जा सकेगा। क्योंकि यही बेटी आगे चल कर दो परिवार का भविष्य उज्वल करेगी।

सेना प्रमुख के इस निर्देश के अनुपालन मे आज सुमित कुमार पांडेय नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व मे वार्ड नं0 05,मल्लाह टोली,मोहनिया,कैमूर (बिहार) में एक दिया बेटी के नाम प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम मे श्री सुमित पाण्डेय,सिनु देवी,अनु देवी,शालू पाण्डेय,,नेहा कुमारी,प्रीतम कुमारी,सोनम कुमारी,काजल कुमारी,खुशबू कुमारी,सन्नी कुमार,विकेश कुमार इत्यादि की सहभागिता रही।

उम्मीद और विश्वास है कि बाबा जी के निर्देश के अनुपालन मे सेना के सभी वीरांगनाओं/ सिपाहियों द्वारा “मानो बेटी, जानी बेटी” अभियान देश की बेटियों को सशक्त करने वाला है।

आगामी 31 दिसंबर 2024 तक सभी अपनों को हर हाल में हर कीमत पर माननीय बाबा जी के निर्देश पर एक बेटी को अपना बेटी बनाना है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button