60244 पुलिस भर्ती परीक्षा के 25 प्रश्न निरस्त,जल्द फाइनल कटऑफ लिकलेगा

लखनऊ,यूपी: सिपाही भर्ती परीक्षा के 25 सवाल हुए निरस्त जिसके 29 प्रश्नों के एक से अधिक सही विकल्प सही जवाब वाले को मिलेंगे अंक। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त में आयोजित लिखित परीक्षा की “फाइनल आंसर की” शनिवार को जारी कर दिया है जिसमें 25 प्रश्न निरस्त कर दिए गए हैं इसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक व्यवस्था के जरिए किया जाएगा तथा 29 प्रश्नों का एक से अधिक सही विकल्प होने पर सही जवाब देने वाले को अंक देने का निर्णय किया गया है।
भर्ती बोर्ड के चेयरमैन व डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि 10 पालियों में 70 प्रश्नों को लेकर आई आपत्तियों को सही पाए जाने पर विचार किया गया है तथा 16 प्रश्नों के विकल्प में परिवर्तन किया गया है एवं बोर्ड जल्द लिखित परीक्षा का कट ऑफ जारी करने की तैयारी कर रहा है। भारती बोर्ड ने 10 पालियों की परीक्षा के कुल 1500 प्रश्न का चयन किया था जिसमें डेढ़ फ़ीसदी अर्थात 25 प्रश्न गलत पाए गए थे।



