पूर्व सैनिक के साथ हुए दुर्बयवहार को लेकर वेटरन्स संघ प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिला

चंदौली,यूपी: भूतपूर्व सैनिक सूबेदार मेजर आर्डिनरी लेफ्टिनेंट काशीनाथ को धीना पुलिस द्वारा की गई उत्पीड़न की घटना को लेकर पचासों पूर्व सैनिकों के साथ वेटरन्स एसोसिएसन का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिला। वही दूसरे मामले में रायबरेली पुलिस प्रशासन द्वारा बीते दिनों चौकी में रायबरेली पुलिस द्वारा मारपीट करने बाबत मुख्यमंत्री के नाम दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने बाबत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा और कहा कि जल्द से जल्द दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय नहीं तो जिले भरके भूतपूर्व सैनिक सड़क पर उतरकर आंदोलन/ धरना के लिए बाध्य होंग।
पूर्व सैनिकों के सम्मान के लिए वेटरन्स एसोसिएशन किसी प्रकार का कोई समझौता नही करेगा। अंतिम दम तक पूर्व सैनिकों की सम्मान की लड़ाई लड़ेगा। वही वेटरन्स के राष्ट्रीय पवक्ता और किसान नेता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि धीना पुलिस प्रशासन ने नूरी निवासी पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर आर्डिनरी लेफ्टिनेंट काशीनाथ को एक आतंकी की तरह हथकड़ी लगाया,जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली गलौज कर सेना पर प्रश्रचिन्ह खड़ा किया जो क्रूरता का परिचायक और पुलिसिया राज होना दर्शाता है जो सोचनीय है। देश का जवान जो अपनी सारी जवानी सरहद की रखवाली में बिता देता है।
आये दिन पूर्व सैनिकों के साथ प्रदेश पुलिस अमानवीय ब्यवहार और उत्पीड़न का कार्य कर रही है। पिछले दिनों रायबरेली पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिक इंदल सिंह के साथ चौकी में मारपीट की गई। जिसका शोषल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। आये दिन पुलिस पूर्व सैनिकों के साथ आतंकवादी की तरह ब्यवहार कर रही है, जो चिंता का विषय है।रायबरेली की घटना को लेकर भी मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया और कहा गया कि जल्द से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही न की गई तो पूर्व सैनिक सड़क पर उतरने का काम करेंगे,जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सैनिकों के अलग अलग संगठन समर्थन में क्रमशः के इंडियन एक्स सर्विसमैन मुभमेन्ट एंड फेडरेशन ऑफ वेटरन एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री कैप्टन एस एन गुप्ता,वाइस प्रेसिडेंट कैप्टन एन के सिंह वेटरन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय पवक्ता मणि देव चतुर्वेदी, प्रदेशसचिव राजेश्वर यादव राजवंत, जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव,उपाध्यक्ष नसीम अहमद, जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश यादव,जिला महासचिव भुवनेश्वर सिंह,जिला सचिव मोहम्मद अलीम,ब्लाकअध्यक्ष नौगढ़ एस पी यादव,ब्लाकअध्यक्ष बबुरी विनोद कुमार,महेंद्र यादव,दयाशंकर उपाध्ययय, विनय कुमार, मृदुल कुमार मौर्या, कन्हैया प्रसाद यादव, मदन मोहन शर्मा,रामजी शर्मा, जलालुद्दीन, योगेंद्र यादव, अविनाश कुमार,संतोष कुमार सिंह के साथ साथ मिर्जापुर जिलाध्यक्ष अबू बशर,एडोकेट राजेश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।



