राजनीति

वाराणसी में प्रदत्त आम आदमी के अधिकार एवं कर्तव्य संगोष्ठी सम्पन्न

वाराणासी,यूपी: रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन द्वारा आज स्थानीय होटल यथार्थ इन में मुख्य वक्ता – डॉक्टर अभिषेक सिंह संस्थापक – लोकबंधु राजनारायण लॉ कॉलेज, गंगापुर – वाराणासी ने कहा कि संविधान ने हमारे देश को एक मजबूत और सशक्त आधार प्रदान किया है। यह संविधान हमारे देश के नागरिकों को मौलिक अधिकार और स्वतंत्रता प्रदान करता है, साथ ही साथ हमारे देश की एकता और अखंडता को भी सुनिश्चित करता है। संविधान के भाग IV में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा रखी गयी है जिसके उद्देश्यों के पूर्ति के लिए राज्य तत्पर और प्रतिबद्ध है।

भारत का संविधान विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधानों में से एक है।यह संविधान 26 नवंबर 1949 को मूल रूप से अंगीकार किया गया जिसे आज हम संविधान दिवस के रूप मे मनाते है तथा पूर्ण रूप से 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप मे मनाते है।

हमें अपने संविधान पर गर्व है और सभी नागरिकों को इसके सिद्धांतों को मजबूती से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। मुख्य अतिथि की तरफ़ से सम्मानित सदस्यों को संविधान के प्रस्तावना की कॉपी भेंट किया । संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर के वी पी सिंह तथा संचालन राजेश गुप्ता सचिव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी ने किया। संगोष्ठी में आये सभी वरिष्ठ रोटेरियन को धन्यवाद और आभार रोटेरियन आशुतोष द्विवेदी तथा रोटेरियन वीरेन्द्र कपूर ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button