राष्ट्रीय कोबुडो मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024 की आधिकारिक टी-शर्ट का अनावरण लखनऊ में

कानपुर,यूपी: 10 नवम्बर को कोबुडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय कोबुडो मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024 की आधिकारिक टी-शर्ट का अनावरण किया गया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के केडी सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आगामी 8 दिसम्बर 2024, रविवार को आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कोबुडो मार्शल आर्ट्स की आधिकारिक ड्रेस एसोसिएशन की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, सभी मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षकों को टी-शर्ट और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे खेल का उत्साह और बढ़ेगा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक शोभित पांडेय ने कहा कि इस मार्शल आर्ट के विकास से न केवल आत्मरक्षा के नए आयामों का विस्तार होगा, बल्कि इससे शारीरिक और मानसिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इसे आज के समय की ज़रूरत बताया और युवाओं को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आनंद किशोर पांडे ने आयोजन समिति को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और मेडल जीतने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें उच्च स्तर पर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं।
इस कार्यक्रम में कानपुर के आयोजन सचिव सुनील श्रीवास्तव, महासचिव संरक्षक जगदीश नारायण,सदस्य विवेक प्रताप सिंह के साथ अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।



