एमआईआईटी के प्रबंध निदेशक जुबेर अहमद ने कहा एमआईआईटी का नहीं बल्कि आपके बच्चों का प्रोग्राम है

पीडीडीयू,चंदौली: जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित रविवार को मंगल ज्योति लॉन में मीडिया इंस्टीट्यूट आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के द्वारा वार्षिक उत्सव के तहत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
MIIT के प्रबंध निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि एमएमआईटी संस्था द्वारा विगत (24 वर्ष) कई वर्षों से जनपद स्तरीय जीके कंपटीशन कराया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जाता है।संस्था द्वारा अब तक करीब 50000 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जा चुका है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप बैलून जलाकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर,पूर्व रेलवे राजभाषा अधिकारी दिनेश चंद्र, सेंट मैरी स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर इत्यादि ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस कार्यक्रम की एक और खास बात रही जिसमें प्राचीन समय के सिक्कों व विभिन्न करेंसियों की प्रदर्शनी भी लगाया गया था जिसे उपस्थित लोगों ने उसको देखा और उसके महत्व को जानने की कोशिश करते रहे।इस दौरान डॉ विनय कुमार वर्मा,संजय राय, डॉ ओपी सिंह, डॉ मनोज सिंह,धनंजय सिंह, इलियास अहमद इत्यादि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान अस्मिता नाट्य संस्था द्वारा एक नाटक मंचन भी किया गया जिसमें विजय गुप्ता,प्रमोद अग्रहरि,गफ्फार,रंजीत, देवेश,निक्की रहे। एमएमआईटी संस्था के छोटे बच्चों ने “गलती से मिस्टेक, माफ करना” गाने पर डांस कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त कर काफी खुश दिखाई दिए।



