अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक संस्था द्वारा रंगमंच कलाकार शैलेंद्र को श्रद्धांजलि दी

पीडीडीयू,चंदौली: जनपद के लोकप्रिय रंगमच के कलाकार और भारतेन्दू नाट्य ऐकडमी लखनऊ के छात्र रहे
मुगलसराय निवासी शैलेन्द्र तिवारी का निधन 7 अक्टूबर को हो गया। सुभाष पार्क में जनपद की लोकप्रिय रंगमच को समर्पित संस्था अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था के कलाकारो के द्वारा पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गयी।
विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि आज जहॉ समाज रंगमंच से दूर होता जा रहा है,इंसान इस बात पर सोच सकता है कि जब हर मॉ बाप यह सोचते है कि मेरा बेटा डाक्टर,ईन्जीनियर बनेगा मगर शैलेन्द्र जी ने इस विद्या को चुना जिस पर जनपद को नाज है।
निर्देशक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे कलाकार का जाना जनपद के उदयीमान कलाकारो के लिए एक क्षति है जिसका जल्द भरना बहुत मुश्किल है।देवेश महाराज ने कहा कि नगर के कलाकार बन्धू आज स्तब्ध है की अचानक ये क्या हुआ।
इस मौके पर प्रमोद अग्रहरि, डा0दयाशंकर सिंह, संजय सिंह शक्ति, संजय शर्मा,डा0प्रकाश सिंह,हेलन पैट्रिक ट्रिजा एलीएट ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।



