जर्जर सड़क और नाले के विरोध में महाधरना का आज तीसरा दिन
चौसा,बक्सर,बिहार: सासाराम-बक्सर मुख्य पथ से लिंक बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक की जर्जर सड़क और नाले के अभाव के कारण उत्पन्न समस्याओं के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने महाधरना शुरु कर दिया है।धरने का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और नगर पंचायत चौसा के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस खराब सड़क के चलते सैकड़ों गांवों के लोगों को रेलवे स्टेशन पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन पकड़ने में देरी और हादसों की घटनाएं आम हो गई हैं।गंभीर बीमारियों के मामलों में अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल हो गया है।बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर मजबूर होकर स्थानीय नागरिकों ने अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है।धरने के पूर्व विकास राज ने सड़क मरम्मत और नाले का निर्माण नहीं होता, यह धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर बक्सर उत्थान मंच की पूरी टीम का समर्थन मिला नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, कृष्ण दत्त मिश्र उर्फ काजू मिश्रा, रामबाबू कुमार, विक्की प्रजापति, छोटेलाल चौधरी, अशोक सिंह, शैलेश कुशवाहा, अंजू कुमारी, आनंद रावत, राकेश उपाध्याय, परवेज,विजय कुशवाहा, असोक राय, राहुल सिंह,कृष्णा गुप्ता,रामबाबू,लालू, चन्दन कुमार सहित कई और जनमानस आते जाते हुए अपनी उपस्थिति देते रहे . साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भी धरने में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।धरना स्थल पर जुटे लोग सरकार और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।