ब्रेकिंग न्यूज़

बजरंग मोड़-चौसा स्टेशन मार्ग निर्माण केलिए चौथा दिन भी धरना रहा जारी

चौसा,बक्सर(बिहार): सासाराम-बक्सर मुख्य पथ से लिंक बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक की जर्जर सड़क और नाले के अभाव के कारण उत्पन्न समस्याओं के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने महाधरना का चौथा दिन जारी। धरने का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और नगर पंचायत चौसा के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज कर रहे जिनका साथ देने के लिए चौथे दिन चौसा जिला परिषद सदस्य पूजा यादव,उप प्रमुख चौसा प्रखंड मोहित दुबे,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह,नवीन पाण्डेय इत्यादि ने आकर समर्थन दिया।

विकास राज ने कहा कि जबतक सड़क मरम्मत और नाले का निर्माण नहीं होता या कोई लिखित ठोस प्रमाण नही मिलता निर्माण का तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दुर्दशा के कारण लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं।दुर्घटनाएं और गाड़ियां पलटने की घटनाओं ने नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।

इस मौके पर राकेश उपाध्याय, पिंटू दुबे,राजेन्द्र वर्मा,अजित कुमार, परवेज अंसारी,सेराज अंसारी,अजय साह,नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, कृष्ण दत्त मिश्र उर्फ काजू मिश्रा, रामबाबू कुमार, विक्की प्रजापति, छोटेलाल चौधरी, अशोक सिंह, अंजू कुमारी,विजय कुशवाहा, अशोक राय, राहुल सिंह,कृष्णा गुप्ता,रामबाबू,लालू, चन्दन कुमार सहित कई और जनमानस आते जाते हुए अपनी उपस्थिति देते रहे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भी धरने में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।धरना स्थल पर जुटे लोग सरकार और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को शीघ्र ही अनशन में तब्दील किया जाएगा।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button